बीमारी से तंग आकर उपप्राचार्य ने स्कूल में लगाई फांसी

पुणे समाचार

बीमारी से तंग आकर लातूर के श्रीराम विद्यालय के उपप्राचार्य निवृत्ती तुलसीराम उगीले ने गुरुवार सुबह स्कूल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उगीले ने बीमारी के चलते यह कदम उठाने की बात कही है। रेणापुर शहर में स्थित श्रीराम विद्यालय में निवृत्ती तुलसीराम उगीले (55) बतौर स्पोर्ट्स टीचर काम करते थे, लेकिन फिलहाल उन्हें उपप्राचार्य की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी। गुरुवार आज सुबह 8.30 बजे के करीब वह स्कूल आए और लाइब्रेरी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्कूल के कर्मचारी ने जब उन्हें फांसी पर लटकते देखा तो तुरंत उनके रिश्तेदारों इसकी सूचना दी। इसके बाद उगीले को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

क्या लिखा है सुसाइड नोट में

पुलिस को लाइब्रेरी से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि मैं अपनी बीमारी से परेशान होकर खुदकुशी कर रहा हूं। नीलेश की मां अपना ख्याल रखना। मेरी सुसाइड के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है।