एटीएस ने सनातन संस्था से जुड़े संदिग्ध को हिरासत में लिया, घर से 8 बम बरामद

मुंबई। समाचार ऑनलाइन

मुंबई एटीएस ने सनातन संस्था से जुड़े एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, एटीएस ने कल देर रात वैभव राउत नामक शख्स के घर और दुकान पर छापा मारकर विस्फोटक सामग्री बरामद की है। कहा जा रहा है कि राउत सनातन संस्था से जुड़ा है, हालांकि संस्था ने इससे इंकार किया है।

एटीएस ने नालासोपारा के भांडार आली इलाके में यह कार्रवाई की, इस दौरान 8 देसी बम सहित विस्फोटक बनाने की सामग्री जब की गई है। वैभव राऊत को भी जांच के लिए हिरासत में लिया गया है। बम स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं। एटीएस पिछले कई दिनों से वैभव राउत पर नज़र रखे हुए थी। कहा जा रहा है कि वो सनातन संस्था से जुड़ा हुआ है।

वहीं, सनातन संस्था के वकील संजीव पुनालेकर ने कहा कि वैभव राऊत सनातन संस्था का साधक नहीं हैलेकिन वो हिंदू कार्यकर्ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सनातन संस्था को बदनाम करने के लिए गृहमंत्री द्वारा षडयंत्र रचा गया है। पुनालेकर ने कहा कि वैभव के घर विस्फोटक मिलना संभव नहीं है। पुलिस की भूमिका संदिग्ध हैवैभव को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

  [amazon_link asins=’B01N0WVC16′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’dd734d20-9c5e-11e8-b08b-592bfecf8e36′]