वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पर भीड़ ने किया जानलेवा हमला; हालत गंभीर

दौंड। समाचार ऑनलाइन
पुराने झगड़े को लेकर दो गुटों के बीच जारी विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें एक पुलिस निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुणे जिले के दौंड तालुका के यवत पुलिस थाना परिसर में गुरुवार की देर रात यह वारदात हुई। इसमें थाने के पुलिस निरीक्षक सूरज बंडगर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं उनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, धायगुडवाडी बोरीपाधी में  नजमा मुल्ला व मुन्ना लोंढे के बीच हुए पुराने झगड़े को लेकर  इन आरोपियों ने भीड़ जुटाकर एकदूसरे से मारपीट शुरू की। इसकी जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे यवत थाने के पुलिस निरीक्षक सुरज बंडगर व उनकी टीम भीड़ को समझाने लगे, तब उनपर ही हमला कर दिया गया। इस हमले में निरीक्षक बंडगर, कॉन्स्टेबल संकुल, गायकवाड चोटिल हुए हैं। बंडगर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
[amazon_link asins=’B01N0WVC16′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a0d60b77-96fb-11e8-8e07-83c4094091b0′]
यवत थाने के हवलदार बापू राघोबा बंडगर की शिकायत के आधार पर मुन्ना उर्फ सजंय राजेश लोंढे, पदमिनी आबा कसबे, फुलाबाई राजू लोंढे, विकास वसंत राखपसरे,  बालासाहेब सुरेश राखपसरे,  वसंत भाऊसाहेब राखपसरे, संगिता वसंत राखपसरे, अवि सुरेश राखपसरे सभी निवासी फुरसुनगी, हवेली, पुणे,  सतिश आबा कसबे, छगन मारुती भावे, सोमनाथ राजेंद्र कसबे, नाना/बालासाहेब नारायण लोढे, विठ्ठल राजेश लोंढे, माणिक शिवाजी भाले, प्रमोद दादासो अवचट, सचिन राजेश लोंढे सभी निवासी केडगांव,चौफुला, दौंड, पुणे व अन्य आठ से लोगों के साथ ही इनोवा में सवार इक्बाल मुबारक शेख, इम्राण शेख निवासी खाटीक गली, दौंड, पुणे व उनके दो साथियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।