स्वीमिंग पूल में डूबने से 5 साल की बच्ची की मौत

मुंबई | समाचार ऑनलाइन – मुंबई के भाभा एटॉमिक रिसर्च कॉम्प्लेस के स्वीमिंग पूल में डूबने से एक 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद बच्ची के पिता ने कोच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मृतका अनुष्का के पिता नीरज का कहना है कि पूल में सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे, इस वजह से उनकी बच्ची की डूबने से मौत हो गई। उनकी मांग है कि कोच के साथ ही लाइफ गार्ड और पूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। हालांकि, पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज किया है।

दो दिवसीय जापान दौरे पर प्रधानमंत्री रवाना

नीरज ने बताया कि कॉम्प्लेस में दो स्वीमिंग पूल हैं। बच्चों के पूल की गहराई 2 फीट और वयस्कों का पूल 4.5 फीट गहरा है। उनकी दोनों बेटियां वयस्कों वाले स्वीमिंग पूल में गईं थीं, क्योंकि वह 3 फीट की हैं। अनुष्का के पास रोप नहीं थी, लेकिन कोच ने नहीं सुना। वहां मौजद लोगों ने भी कोच और लाइफगार्ड को बताना चाहा, मगर दोनों बेखबर रहे। जब लोगों ने दोबारा कहा, तब कहीं जाकर बच्ची को बाहर निकालकर अस्पताल पहुँचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि  हमने एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है, आगे की जांच जारी है।