कुपवाड़ा में आतंकियों का पुलिस टीम पर हमला 

श्रीनगर। संवाददाता – जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिला के हंदवाड़ा में आतंकियों ने पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पर हमला कर दिया है। इसके बाद से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू है जिसमें एक आतंकी मारा जा चुका है। मारे गए आतंकी की अभी पहचान नहीं हो सकी है। मौके से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त आतंकियों ने पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पर हमला किया उस दौरान अंधाधुंध फायरिंग की गई। एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
इस एनकाउंटर की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को हंदवाडा के चोटीपुरा में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना की संयुक्त जांच चौकी पर आतंकवादी हमला हुआ। सुरक्षा कर्मियों की ओर से इस पर जवाबी कार्रवाई करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।  ज्ञात रहे कि शनिवार को दक्षिण कश्‍मीर के पुलवामा के टिकेन गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर लियाकत अहमद को ढेर कर दिया गया था। इसके अलावा एक और आतंकी जो मारा गया है वह भी हिजबुल मुजा‍हिद्दीन से जुड़ा हुआ था। दूसरे आतंकी की अभी पहचान नहीं हो सकी।