दोपहिया चोरों से 4 लाख की 8 मोटरसाइकिलें बरामद 

पिंपरी। संवाददाता – वाहनचोरी की बढ़ती वारदातों को सुलझाने में जुटी पिंपरी चिंचवड़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। क्राइम ब्रांच यूनिट 1 की टीम ने दो दोपाहिया चोरों पर शिकंजा कसते हुए उनसे चार लाख रूपये की आठ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। चाकण बाजार में की गई इस कार्रवाई में आकाश राजाभाऊ शिंदे (19) और अक्षय अनिल लोमटे (19) दोनों निवासी जंबुकर बस्ती, खराबवाडी, चाकण नामक आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है।
युनिट 1 के पुलिस नाईक सचिन उगले को आकाश शिंदे के चाकण बाजार में आने की खबर मिली थी। इसके अनुसार यूनिट 1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उत्तम तांगडे के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक गणेश पाटील, कर्मचारी सचिन उगले, आशिष बोटके, गणेश सावंत, प्रविण पाटील के समावेश वाली टीम ने चाकण बाजार में जाल बिछाया। पुलिस को देखते ही आकाश भागने लगा मगर पुलिस ने उसे धरदबोचा।
उसने पूछताछ स्वीकार किया कि उसके पास की मोटरसाइकिल चोरी की है। आकाश ने अपने साथी अक्षय के साथ वाहनचोरी की वारदातें स्वीकारने के बाद पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया। उनसे चाकण पुलिस थाने की सीमा से तीन, निगडी और तलेगांव एमआईडीसी थाने की सीमा से एक- एक दोपहिया चोरी की वारदातें उजागर हुई हैं। साथ ही 1 सुझुकी जिक्सर, 1 पल्सर, 5 स्प्लेंडर, 1 एक्टिवा बरामद की गई।