औरंगाबाद: तोड़फोड़ करने वाले 41 गिरफ्तार, उद्योगपतियों ने दी चेतावनी  

औरंगाबाद | समाचार ऑनलाइन  

मराठा आंदोलन के दौरान हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। औरंगाबाद के वालूज एमआईडीसी में हुई तोड़फोड़ के मामले में अब तक 41 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।  गौरतलब है कि आरक्षण की मांग को लेकर मराठा क्रांति मोर्चे द्वारा महाराष्ट्र बंद बुलाया था, इस दौरान वालूज एमआईडीसी स्थित 60 कंपनियों में प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ की थी।

[amazon_link asins=’B077N7DDL1,B0756W2GWM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’906669e9-9d77-11e8-ac20-1d0c73abd7b6′]

उपद्रवियों ने वोक्हार्ट, मायलॉन और स्टरलाइट कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुँचाया था। प्रदर्शनकारी कुछ बंद कंपनियों के गेट फांदकर अंदर घुसे और तोड़फोड़ की, जबकि कहीं-कहीं सिक्योरिटी गार्ड से जबरन चाबी लेकर कंपनी के गेट खुलवाये गए थे। उधर,  उद्योगपतियों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर ऐसे ही कंपनियों में तोड़फोड़ होती रही, तो फिर हमें सोचना पड़ेगा कि औरंगाबाद में निवेश करें या नहीं।