इस दबंग आईपीएस अधिकारी पर बनेगी वेब सीरीज

लखनऊ। समाचार ऑनलाइन
उत्तरप्रदेश के आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा के नाम से अपराधी थर-थर कांपते हैं। उन्हें लोग सिंघम के नाम से भी जानते हैं। उन्हें प्रदेश में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जाना जाता है। नवनीत को कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पुरुस्कारों से भी नवाजा गया है। अब उनकी जिंदगी पर आधारित एक वेब सीरीज बनने जा रही है।
एप्लायंस एंटरटेनमेंट नवनीत की इस बायोपिक को बनाने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि शो का प्रोडक्शन इन दिनों अपने शुरुआती चरणों में है। शो के लिए एक प्रतिभाशाली अभिनेता की तलाश है जो इस दमदार कैरेक्टर के साथ न्याय कर सके। एक बार कास्टिंग हो जाने के बाद, शो जल्द ही कुछ महीनों के भीतर ऑन एयर किया जाएगा।
[amazon_link asins=’B01D4EYNUG’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ae35dce5-9d75-11e8-81ff-6fa89a3c5b78′]
बता दें कि नवनीत सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय नाम हैं। यूट्यूब पर उनके कई वीडियो हैं जिसमें वो युवाओं का मोटिवेशनल बातें बताकर उन्हें सही राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। नवनीत को फिटनेस फ्रीक के तौर पर भी जाना जाता है।
बता दें कि नवनीत के पिता एक किसान थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि जब एक शिकायत दर्ज कराने के लिए यूपी पुलिस द्वारा उनके पिता को तंग किया गया था, उसी दिन उन्होंने पुलिस अधिकारी बनने का फैसला किया था।