आस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत से अंतर किया कम

सिडनी, 6 जनवरी (आईएएनएस)| : आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हरा पूरे 120 अंक अपने हिस्से डाल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में पहले स्थान पर काबिज भारत से कुछ अंतर कम किया है। आस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर ही है। आस्ट्रेलिया ने सोमवार को न्यूजीलैंड को तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 279 रनों से हरा सीरीज 3-0 से अपने नाम की।

आस्ट्रेलिया 296 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत 360 अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम है। आस्ट्रेलिया ने इससे पहले पाकिस्तान को भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा पूरे 120 अंक लिए थे। इससे पहले पांच मैचों की एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहने के बाद आस्ट्रेलिया ने 56 अंक अपने खाते में डाले थे।

न्यूजीलैंड की टीम 60 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका 80-80 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका इस समय टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। इंग्लैंड 56 अंकों के साथ छठे और दक्षिण अफ्रीका 30 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।