कांग्रेस के बालासाहेब थोराट बनेंगे के उपमुख्यमंत्री ? सरकार स्थापना ने पकड़ी ‘स्पीड’

समाचार ऑनलाइन – राज्य में सरकार बनाने को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. दिल्ली में भी पॉवर शेयरिंग को लेकर चर्चा ने अंतिम चरण में है. आज दिल्ली में कांग्रेस और राष्ट्रवादी पार्टी के नेताओं की बैठक हुई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सत्ता के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई है. इस बीच, यह खबर आ रही है कि उपमुख्यमंत्री पद के लिए बालासाहेब थोराट के नाम पर रजामंदी बन गई है. इसलिए, महाशिव फ्रंट की सरकार में बालासाहेब थोराट को उप मुख्यमंत्री के पद पर बैठने का अवसर मिल सकता है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के स्थान पर उप मुख्यमंत्री के पद के लिए बालासाहेब थोराट को वरीयता दी गई है. बालासाहेब थोरात वर्तमान में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं. इसलिए उनके उपमुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर संभावना बढ़ गई है. बालासाहेब थोराट को कांग्रेस द्वारा उपमुख्यमंत्री के पद के लिए नामित किया गया है.

इसके अलावा, दो चव्हाण में से एक चव्हाण के पास विधानसभा अध्यक्ष बनने का मौका है. इसको लेकर कांग्रेस नेताओं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के नामों पर चर्चा चल रही है.

बता दें कि इस खबर को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन यह जरूर है कि शिवसेना का नेता मुख्यमंत्री और कांग्रेस-एनसीपी के नेता ढाई-ढाई साल के लिए उपमुख्यमंत्री होंगे.