महाराष्ट्र में लूली-लंगड़ी सरकार बनेगी; संजय निरुपम

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र सरकार बनने की स्थिति लगभग साफ हो गई है. आज दिल्ली में कांग्रेस और NCP की बैठक हुई थी, जिसकी जानकारी देते हुए पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया कि, दोनों पार्टियों की सभी बिदूओं पर आपसी सहमती बन गई है. कल शिवसेना के साथ दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं की बैठक है, जिसके बाद महाशिव आघाडी के नेतृत्व में सरकार बनाने को लेकर अंतिम फैसला हो सकेगा.

हालांकि इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम का पार्टी से हटकर चौंकाने वाला बयान सामने आया है. उनका कहना है कि, अगर तीनों पार्टियां मिलकर राज्य में सरकार बनाती है, तो वह सरकार लूली-लंगड़ी ही होगी.

साथ ही उन्होंने पार्टी शिवसेना से हाथ मिलाने के फैसले पर ऐतराज जताते हुए कहा है कि, ऐसी स्थिति में अंतिम नुकसान कांग्रेस को ही होगा.

इसके बाद भी वे रुके नहीं और भाजपा- शिवसेना को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि, ‘शिवसेना और बीजेपी ने जो पाप किया है, उसे कांग्रेस आखिर क्यों भुगते? शिवसेना के नेतृत्व की सरकार में तीसरे नंबर की पार्टी बनना कांग्रेस को यहां (महाराष्‍ट्र) दफन करने जैसा है.’

उन्होंने आगे कहा कि, पार्टी की यूपी और बिहार में जो हालत है, ठीक वैसी ही हालत महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ आ जाने से होगी. निरुपम ने यह पार्टी का पक्ष लेते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी पर जो दबाव डाला जा रहा है, वह गलत है.

बता दें कि संजय निरुपम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और वे मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं.