जस्टिस गोगोई ने लगाया जजों के छुटियों पर बैन

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन

जस्टिस रंजन गोगोई ने अदालतों में लंबित मामलों को जल्द निपटाने का फैसला लिया है। इन मामलों को जल्द निपटाने के लिए जस्टिस रंजन गोगोई ने कार्यदिवस के दौरान जजों के छुट्टी लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अगर निलंबित मामलों की बात करे तो न्यायपालिका की त्रिस्तरीय व्यवस्था में करोड़ों मामले पड़े हुए है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9264bb81-ce0a-11e8-90fa-333bfd118052′]

बेटी के भविष्य के लिए ओर्गानिक फ़ूड की तरफ से अनोखी पहल

बता दे कि सुप्रीम कोर्ट में करीब 55,000 मुकदमे, देश के 24 हाई कोर्ट में 32.4 लाख मामले और निचली अदालतों में 2.77 करोड़ मामले लंबित हैं। उन्होंने प्रत्येक हाई कोर्ट के कलीजियम मेंबर्स जिसमें हाई कोर्ट चीफ जस्टिस और दो सबसे सीनियर जज शामिल हैं, उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। जिसमे उन्होंने निलंबित मामलों में कमी लाने के लिए सहला दी।

[amazon_link asins=’B0756W2GWM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9aecdfe0-ce0a-11e8-b7ed-b7112b5ea000′]

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अदालती कार्रवाही के दौरान उपस्थित नहीं होने वाले जजों को न्यायिक कार्य से हटाएं। साथ ही हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को उन जजों के बारे में जानकारी देने को कहा, जो काम के दौरान अनुशासन का उलंघन करते है। इसके साथ ही जस्टिस गोगोई ने वर्किंग डे पर सेमिनार या आधिकारिक कार्यक्रम से दूर रहने को कहा है।