बैंड, बाजा, Brutality : प्रियंका-निक की शादी से नाराज हुआ PETA

मुंबई : समाचर ऑनलाइन – प्रियंका-निक की हाल ही में शादी हुई है। शादी हिंदू और क्रिश्चियन दोनों तरह से की गई। जहां सभी उन्हें शादी की बधाई दे रहे है वहीं PETA ने उनपर जानवरों के साथ क्रूरता करने का आरोप लगाया है। उम्मेद भवन पैलेस में हुई ये शादी पेटा (PETA- People for the Ethical Treatment of Animals) के निशाने पर भी आ गई है।

पेटा ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमे लिखा था – डियर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, आजकल लोग शादियों में हाथी की सवारी और घोड़े का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। शादी के लिए बधाई। लेकिन हमें दुख है कि ये जानवरों के लिए खुशी का दिन नहीं था। रिपोर्ट्स में मुताबिक निक हिंदू वेडिंग के दिन बारात के साथ घोड़े पर बैठकर आए थे।

इस पर आरोप लगाते हुए पेटा ने एक वीडियो पोस्ट किया। इस पोस्ट में लिखा था – बैंड, बाजा, ब्रूटैलिटी। वीडियो में दिखाया गया है कि घोड़े जब शादी में जाते हैं तो वे किन मुश्किलों से गुजरते हैं। पेटा इडिंया के CEO मणिलाल विलीयते के अनुसार, जानवरों के खिलाफ क्रूरता की गई है। ऐसा काम आपको छोटा बनता है।

इसके अलावा प्रियंका-निक की क्रिश्चियन वेडिंग के बाद हुई आतिशबाजी ट्रोल का कारण बन गया। कपल को ट्रोल करते हुए लोगों ने प्रियंका को उस समय की याद दिलाया जब प्रियंका ने दिवाली पर फैंस से पटाखे नहीं जलाने की अपील की थी।