लोन के ऐवज में बैंक मैनेजर ने की सेक्स की मांग

मुंबई: बैंक घोटालों के चलते बदनाम हो रहे बैंकर्स को एक और खबर ने शर्मसार किया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआई) के एक शाखा प्रबंधक पर कर्ज के ऐवज में महिला से कथित तौर पर यौन संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगा है। यह घटना शुक्रवार को बुलढाणा के मलकपुर तहसील के दताला गांव स्थित सीबीआई ब्रांच में घटी, जहां किसान महिला मौजूदा मानसून मौसम के लिए एक कर्ज के सिलसिले में गई थी।

घटना की खबर मिलने ही सैकड़ों ग्रामीण बैंक पहुंचे और नारेबाजी की। गांववालों ने इस दौरान तोड़फोड़ भी की। पीड़ित महिला के पति की शिकायत के अनुसार, उसकी पत्नी अपने ऋण आवेदन को मंजूरी दिलाने के लिए बैंक मैनेजर राजेश हिवसे से मिलने गई थी। आवेदन और सहायक दस्तावेज प्राप्त करने के बाद हिवसे ने महिला से कहा कि वो बाद में फ़ोन पर संपर्क करेगा। शुक्रवार को बैंक के चपरासी मनोज चव्हाण ने महिला को फोन कर हिवसे के इस नापाक प्रस्ताव के बारे में बताया और आश्वस्त किया कि यौन संबंध बनाने के बदले उसे एक बहुत ही आकर्षक ऋण पैकेज दिया जा सकता है।

रिकॉर्ड की बातचीत
महिला ने पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर ली और उसके पति ने इसके बाद स्थानीय पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई। जांच अधिकारी बीआर गावंउे और उनकी टीम आरोपी बैंक मैनेजर और चपरासी को गिरफ्तार करने बैंक पहुंचे लेकिन इसके पहले ही हिवसे-चव्हाण दोनों वहां से भाग चुके थे। बुलढाणा पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।