एसबीआई में 5,555 करोड़ की बैंकिंग धोखाधड़ी

इंदौर | समाचार ऑनलाइन

देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक एसबीआई में मौजूदा वित्त वर्ष की पहली 6 महीनों के दौरान कुल 5,555.48 करोड़ रुपए की बैंकिंग धोखाधड़ी सामने आयी है। इस मामले में मध्य प्रदेश के नीमच निवासी आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने बताया कि, सूचना के अधिकार के तहत उन्हें यह जानकारी मिली है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’91360a77-cc5e-11e8-a993-8b39a3a82779′]

उन्होंने आगे बताया कि, इस वित्त वर्ष की प्रारंभिक तीन महीनों (अप्रैल-जून) में बैंक में कुल 723.06 करोड़ रुपए की बैंकिंग धोखाधड़ी के 669 मामले सामने आये। वही वर्ष के दूरसे तीन महीनों में (जुलाई-सितंबर) में कुल 4832.42 करोड़ रुपए की बैंकिंग धोखाधड़ी से संबंधित 660 मामले सामने आये।

[amazon_link asins=’B00MIFIYVM,B00BSE5WQ4,B00MIFIKO8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c0cd448e-cc5e-11e8-bea4-e5ebe43ca9f9′]

गौड़ ने अपनी आरटीआई अर्जी में एसबीआई से पूछा है कि, बैंकिंग धोखाधड़ी से खुद बैंक को कितना वित्तीय नुकसान हुआ। इस पर बैंक ने जवाब देते हुए कहा कि, इस नुकसान की रकम का परिमाण तय नहीं किया जा सकता।

सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील पर केंद्र से नहीं पूछी कीमत, लेकिन….

आरटीआई कार्यकर्ता ने एसबीआई से यह पूछा है कि, इस दौरान कितने ग्राहक बैंकिंग धोखाधड़ी के शिकार हुए और इस वजह से उन्हें कितनी रकम गंवानी पड़ी। लेकिन बैंक ने इस पर कोई सटीक जानकारी नहीं दी।