थ्रिलर है और रोमांच से भरपूर है ‘बाजार’

कलाकार : सैफ अली खान, राधिका आप्टे, रोहन मेहरा, चित्रांगदा सिंह

डायरेक्टर : गौरव.के.चावला

समय : 2 घंटे 17 मिनट

मूवी टाइप : बिज़नेस, क्राइम

सैफ अली खान, रोहन मेहरा, राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह की ‘बाजार’ बड़े पर्दे पर आ गई है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। सैफ की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म मानी जा रही थी। फिल्म में रिजवान अहमद, जिसका किरदार रोहन मेहरा निभा रहे हैं, अपना सपना पूरा करने के लिए इलाहबाद से मुंबई आता है। वह शकुन कोठरी यानी सैफ अली खान को अपना आदर्श मानता है और उसके साथ काम करना चाहता है। शकुन बहुत ही लालची और चालक बिजनेसमैन है, जो पैसे के लिए कुछ भी कर सकता है।

शिल्पा शिंदे की हुई बॉलीवुड में धमाकेदार Entry ,सलमान का मिला साथ

रिजवान अहमद शकुन कोठरी के साथ काम तो करने लगता है, लेकिन उसके बनाए जाल में फंस जाता है। इस जाल से वह कैसे बाहर आता है और शकुन से आगे निकलता है, फिल्म इसी पर आधारित है। फिल्म में शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है। फिल्म पूरी तरह से थ्रिलर है और रोमांच से भरी है। फिल्म में सैफ अली खान ने किरदार को बखूबी निभाया है। सैफ ने गुजराती टच वाले डायलॉग्स बहुत अच्छे से बोले हैं।

जो लोग लव स्टोरी और फैमिली ड्रामा से बोर हो चुके हैं, उन्हें यह फिल्म जरूर पसंद आएगी। ‘बाजार’ का बजट लगभग 35-40 करोड़ रुपए के बीच बताया जाता है, ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। इस फिल्म से डेब्यू करने वाले रोहन मेहरा ने यह साबित कर दिया है कि वह एक अच्छे एक्टर है।