हैदराबाद टेस्ट के लिए BCCI ने किया भारतीय टीम का ऐलान 

हैदराबाद | समाचार ऑनलाइन  

हैदराबाद टेस्ट के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आज सुबह 12 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है । इस टीम में एक बार फिर से मयंक अग्रवाल को टीम मैनेजमेंट ने मौका नहीं दिया। केएल राहुल बतौर ओपनर टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। राजकोट में जीत हासिल करने वाली एकादश में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’07a41362-cd49-11e8-a5e1-7142de709281′]

माना जा रहा था कि, मयंक अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले विराट कोहली  बतौर ओपनर आजमा सकते हैं। इसके साथ ही मोहम्मद सिराज भी टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं, लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों को एक बार फिर बेंच पर ही अपनी पारी का इंतजार करना पड़ेगा।

#Meetoo कैंपेन की वजह से गुलशन कुमार की बायोपिक से दूर हुए आमिर खान

[amazon_link asins=’B077N7DDL1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1181dc3c-cd49-11e8-a76f-dbd37374575c’]

भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को हैदराबाद में शुरू हो रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में कैरेबियाई टीम का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी। भारत ने सीरीज में 1-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है।  ऐसे में उनके पास दूसरे टेस्ट में भी कुछ नए खिलाड़ियों को आजमाने का अच्छा मौका था लेकिन एक बार फिर मयंक अग्रवाल और मोहम्मद सिराज को अंतिम 12 में जगह नहीं मिली।

[amazon_link asins=’B00IZ95T7C’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1bdec186-cd49-11e8-b6b9-33b75f7107cb’]

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय –

 

केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर।