आरक्षण से परेशान युवक ने भरी सभा में नितीश कुमार पर फेंका चप्पल

पटना | समाचार ऑनलाइन

बिहार में बढ़ती बेरोजगारी से आम जनता काफी गुस्से में है। इसी बीच आज एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने भरी सभा में नितीश कुमार की तरफ चप्पल फेंकी। हालांकि पुलिस ने चप्पल फेकने वाले व्यक्ति को  गिरफ्तार कर लिया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’36aa426b-cd47-11e8-b054-cf567c69f53f’]

चप्पल फेकने वाले व्यक्ति की पहचान चंदन तिवारी के रूप में हुई है।  पुलिस ने चंदन को गिरफ्तार कर गांधी मैदान थाने ले गए है। यह घटना आज दोपहर साढ़े बारह बजे की है। मुख्यमंत्री नितीश कुमार जदयू के छात्र समागम कार्यक्रम में हिस्सा लेने बापू सभागार गए थे।  नितीश कुमार जैसे ही मंच पर गए और कार्यक्रम शुरू ही करने वाले थे की चंदन ने चप्पल मंच की ओर फेंक कर आरक्षण का विरोध किया।  हालांकि चंदन जहां बैठे थे वो जगह मंच से काफी दूर थी जिसकी वजह से चप्पल मंच तक नहीं पहुंची।

एसटी कर्मचारी का वेतन इतना बढ़ गया, कि वह पागल हो गए : रावते

नितीश कुमार जैसे ही मंच पर गए और कार्यक्रम शुरू ही करने वाले थे की चंदन ने चप्पल मंच की और फेक कर आरक्षण का विरोध किया।  हालांकि चंदन जहां बैठे थे वो जगह मंच से काफी दूर थी जिसकी वजह से चप्पल मंच तक नहीं पहुंची।

[amazon_link asins=’B01DDP7D6W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3fa4ffc1-cd47-11e8-9b08-3f0ea6880bde’]

चंदन का कहना है कि, आरक्षण की वजह से बिहार में युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही और यह सब नितीश कुमार के कारण हो रहा है। बेरोजगार कहां जायेंगे ? हमें नौकरी की समस्या हो रही है। नितीश कुमार को आरक्षण खत्म कर देना चाहिए।