दिवाली में फटाके छोड़ा तो सावधान ; मनपा और पुलिस दवारा होगी कार्रवाई

मुंबई, 10 नवंबर कोरोना मरीजों में सांस लेने में तकलीफ की मुख्य समस्या होती है।  उनकी प्राण वायु रुकने की संभावना रहती है।  फटाकों के धुएं से उनसे परेशानी हो सकती है।  इस बात को ध्यान में रखते हुए दिवाली में मुंबई में फटाकों के इस्तेमाल पर बैन लगाया गया है।  केवल लक्ष्मी पूजन के दिन शाम को प्राइवेट परिसर में फुलझड़ी, अनार जैसे हलके फटाके छोड़ने की परमिशन है।  नियमों  का उल्लंघन करने पर मनपा व पुलिस दवारा संयुक्त रूप से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है।  इस बात को ध्यान में रखने हुए नागरिकों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, सार्वजानिक जगहों पर मास्क पहनना, बार बार साबुन से सही तरीके से हाथ धोना आदि नियम का पालन करना अनिवार्य है।
प्रशासन दवारा अपील 
दिवाली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, फराळी के लिए रिश्तेदारों के घर जाने से बचने, दिवाली की शुभकामना फ़ोन दवारा देना, वीडियो कॉल की मदद लेने की अपील प्रशासन दवारा की गई है।   भाईदूज के दिन भाई से वीडियो कॉल के जरिये संपर्क करे. और ऑनलाइन विधि पूरी करे।