बीड जिला परिषद के कर्मचारी की हत्या

बीड : पुणे समाचार

बीड जिला परिषद के सिपाही के हत्या होने की घटना सामने आने से शहर में हडकंप मच गया है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एकनाथ अण्णा मीटकर (47, गांधीनगर, बीड) हत्या हुए व्यक्ति का नाम है। एकनाथ यह बीड स्थित जिला परिषद में सिपाही के रूप में काम करता था। उन्होंने 3 बेटी और एक बेटा है। जिसमें से 2 बच्चों की शादी हो चुकी है, एक बेटी की शादी अष्टी में हुई है। एकनाथ की पत्नी और बेटा पिछले दो हफ्तों से शादी के लिए अष्टी गए हुए थे।

एकनाथ घर में अकेले ही रह रहा था। उसके घर से बदबू आ रही थी, आज (मंगलवार) सुबह पड़ोसी ने उनके घर का दरवाजा खोलकर देखा तो एकनाथ की लाश की पायी गई। उसने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पेठ बीड पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक बडे और बाकी अधिकारी व कर्मचारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल में जांच के दौरान एकनाथ के शरीर पर बहुत से जख्म पाए गए। एकनाथ की हत्या करने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई।

जिला परिषद के सिपाही एकनाथ मीटकर की हत्या की खबर सामने आने से शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पेठ बीड पुलिस ने एक को जांच के लिए हिरासत में लिया है। एकनाथ मीटकर का किससे झगड़ा था, किस वजह से यह हत्या की गई। इस सभी बातों की जांच की जा रही है।