इन राज्यों पर फिर पड़ी मौसम की मार, 38 की मौत

नई दिल्ली: मौसम की मार के चलते उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में 38 लोगों की मौत हुई है। आंधी-तूफान के चलते इनमें 13 की मौत केवल उत्तर प्रदेश में हुई हैं, जबकि बिहार में 12 और झारखंड में 13 लोग बिजली गिरने के चलते मरे हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में यूपी के कुछ इलाकों में दोबारा तूफ़ान की चेतावनी दी है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में भी मौसम विभाग ने आंधी का अलर्ट जारी किया है। यहां 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तूफ़ान आ सकता है। मालूम ही कि पिछले साल आंधी-तूफान और बिजली गिरने से करीब 140 लोगों की मौत हो गई थी।

मौसम विभाग ने चेताया
मौसम विभाग के अलर्ट में आशंका जताई गई है कि अगले 24 घंटों में बिहार के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी और जोरदार बारिश होगी। खास तौर पर मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, दरभंगा और आसपास के अन्य जिले ज्यादा प्रभावित रह सकते हैं। मौसम विभाग ने इस बात की भी आशंका जताई है कि अगले 24 घंटों में आंधी तूफान और बारिश के बीच बिजली गिर सकती है।