बेल्जियम की फिल्म पर आधारित है ‘फन्ने खां’

मुंबई | समाचार ऑनलाइन

जल्द रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘फन्ने खां’ को लेकर फिल्ममेकर राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने कुछ दिलचस्प बातें बताई हैं। उनका कहना है इस फिल्म का आइडिया उन्हें एक दशक पहले आया था। उन्हें बेल्जियम की एक फिल्म से इसे बनाने की प्रेरणा मिली थी। जिसके बाद उन्होंने फिल्म का ऑफिशियल रीमेक बनाने के लिए बेल्जियम के निर्माता से फिल्म के राइट्स भी मांगे, लेकिन शुरू में उन्हें इसमें दिक्कत हुई। इसी वजह ये थी कि फिल्म ऑस्कर के टॉप फाइव में पहुंच गई थी और फिल्म निर्माता इस बात को लेकर दुविधा में थे कि यदि राइट्स दे दिए तो पता नहीं राकेश ओमप्रकाश मेहरा उसके साथ कैसा ट्रीटमेंट करेंगे।

[amazon_link asins=’B07F84CCQB’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’324c9326-96e0-11e8-8b10-d761d7e9f208′]

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की कोशिशों के बाद जब बेल्जियम निर्माता को ये विश्वास हो गया कि राकेश फिल्म के साथ पूरा न्याय करेंगे, तो उन्हें राइट्स दे दिए गए। हालांकि, इसमें कई साल लग गए। यह फिल्म 3 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है। राकेश ने आगे कहा कि फिल्म बॉडी शेमिंग पर आधारित है। मैंने इंटरनेट पर पढ़ा था 92 फीसदी लड़कियां अपने शरीर से खुश नहीं हैं। मेरी बेटी भी इसी दौर से गुजर रही थी। मेरा उद्देश्य शेमिंग के प्रति समाज को जागरूक करना है।