अल्टीमेट टेबल टेनिस टूर्नामेंट में अब बेंगलुरू स्मॅशर्स नई टीम; युवा उद्यमी पुनीत बालन टीम के मालिक है

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Bengaluru Smashers – Punit Balan | अल्टीमेट टेबल टेनिस टूर्नामेंट तीन वर्ष के बाद फिर से एक बार देश में शुरू होगा. इस टूर्नामेंट बेंगलुरू स्मैशर्स नामक टीम शामिल होगी. युवा उद्यमी पुनीत बालन के मालिकाना वाला यह टीम है. इसके जरिए उन्होंने खेल के क्षेत्र में और एक दमदार कदम रखा है. (Bengaluru Smashers – Punit Balan)

 

पुणे के बालेवाडी स्पोर्ट्स स्टेडियम में 13 से 30 जुलाई 2023 के दौरान यह टूर्नामेंट होगा. इस टूर्नामेंट में केवल देश के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के खिलाड़ी शामिल होंगे. ऐसे में खेल प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट बड़ा मौका होगा. भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन की तरफ से नीरज बजाज और वीता दानी ने सबो पहले 2017 में इस टूर्नामेंट के आयोजन की शुरुआत की थी. इस टूर्नामेंट का लगातार तीन सीजन सफलतापूर्वक पूरा किया. लेकिन 2020 में आए कोरोना संकट की वजह से अल्टीमेट टेबल टेनिस टूर्नामेंट पर ब्रेक लग गया था. अब फिर से नये दमखम के साथ इस टूर्नामेंट का चौथा सीजन शुरू होगा. इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भिड़ेगी. इनमें यू मुंबा, पुणेरी पलटण, गोवा चैलेंजर्स, दबंग दिल्ली और कोलकाता की टीम हमेशा की तरह इस बार भी होगी. जबकि चेन्न्ई लायन्स की जगह बेंगलुरू स्मैशर्स ने ले ली है.

 

पुणे के युवा उद्यमी पुनीत बालन की यह खुद की टीम होगी. बालन अल्टीमेट खो-खो,
टेनिकस लीग, प्रीमियर बैडमिंटन लीग और हैंडबॉल लीग के फ्रेंचाईजी में निवेशक है.
साथ ही प्रीमियर हैंडबॉल लीग में महाराष्ट्र आर्यनमैन टीम का स्वामित्व भी उनके पास है.

 

‘दुनिया भर में पहचान बना चुके और प्रसिद्ध खिलाड़ियों वाले अल्टीमेट टेबल टेनिस टूर्नामेंट के
जरिए मुझे शामिल होने का आनंद मिल रहा है.
टेबल टेनिस देश में अब लोकप्रिय खेल बनता जा रहा है.
इसके प्रचार के लिए हम इसके जरिए और योगदान देने का प्रयास करेंगे.
ऐसे में कई उदयोन्मुख खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का मौका भी मिलेगा –पुनीतबालन (मालक, बेंगलुरू स्मॅशर्स टीम)

 

Web Title :- Bengaluru Smashers – Punit Balan | Bangalore Smashers New Team in Ultimate Table Tennis Tournament; Young entrepreneur Punit Balan owns the team

 

इसे भी पढ़ें

 

14 हजार कर रिश्वत मामले में 2 ट्रैफिक पुलिस एंटी क्रप्शन के रडार पर

ट्रेडिंग के लिए दिए पैसे पर 10 फीसदी का ब्याज ! लॉस कर 99 लाख की ठगी, चंदन नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज

गांवों को अलग कर अलग नगरपालिका या महानगरपालिका बनाने की मांग राजनीतिक !