सावधान… ईमेल आईडी और पासवर्ड हैक कर क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुरा रहा है हैकर्स

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – हैकेर्स से जुड़ा नया मामला सामने आया है। जिसमें हैकर्स अब ईमेल आईडी और पासवर्ड हैक करके क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुरा रहे है। ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी कंपनी पालो आल्टो ने एक ‘मालवेयर’ की खोज की है। जिसके मुताबिक ‘मालवेयर’ यूज़र्स की जानकारियां चुरा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिसर्च में कहा गया हैं कि ये ‘मालवेयर’ गूगल क्रोम में सेव किए गए यूज़रनेम, पासवर्ड्स और क्रेडिट कार्ड की जानकारियां हैक कर रहा है। इतना ही नहीं ये एक वायरस के रूप में है। जो iOS यूज़र्स के लिए भी खतरा साबित हो रहा है, जिसके चलते यूज़र्स के मैक में बैकअप लेने पर आईफोन्स के टैक्स्ट मैसेज भी हैक किए जा रहे हैं।

पालो आल्टो नेटवर्क्‍स के यूनिट 42 ने कहा कि CookieMiner नाम का मालवेयर मेनस्ट्रीम क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंजेस के साथ जुड़ी ब्राउजर कुकीज और शिकार द्वारा विजिट की गईं वॉलेट सर्विस वेबसाइट्स को चुराने में सक्षम है। यह क्रोम में सेव पासवर्ड्स और मैक पर आईट्यून्स बैकअप्स लेने से आईफोन्स के टैक्स्ट मैसेज चुराता है। रिसचर्स ने बताया कि इसी प्रकार के पिछले हमलों के आधार पर, चोरी की गई लॉग-इन जानकारी, वेब कुकीज और SMS डेटा के संयोजन का लाभ उठा सकते है। हैकर अगर सफल होते हैं तो वे शिकार के एक्सचेंज अकाउंट और वॉलेट पर पूरा नियंत्रण कर लेते हैं और शिकार के फंड का इस्तेमाल करने के अधिकारी हो जाते हैं क्योंकि वह खुद यूज़र बन चुके होते हैं।

‘मालवेयर’ सिस्टम पर कॉइनमाइनिंग सॉफ्टवेयर लोड करने के लिए सिस्टम को कंफीगर भी करता है। ऑथेंटिकेशन के समय वेब कुकीज का इस्तेमाल किया जाता है। जब कोई यूज़र किसी वेबसाइट में लॉग-इन करता है तो लॉग-इन स्टेटस जानने के लिए उसकी कुकीज वेब सर्वर के लिए स्टोर हो जाती है।