राम मंदिर के नाम पर दंगे भड़कने का डर, हर जिले में शांति मार्च निकालेंगे ये नेता

औरंगाबाद : समाचार आनलाइन – डा. बाबासाहेब आंबेडकर के पोते तथा वंचित बहुचन आघाडी के एडवोकेट प्रकाश आंबेडकर ने राम मंदिर के नाम पर दंगे भडकने की आशंका जताई है। उन्होंने महाराष्ट्र के हर जिले में शांति मार्च निकालने का एलान किया है। आंबेडकर ने कहा कि हिंदू और मुस्लिमों के बीच विवाद खड़ा करने का प्रयास कुछ लोग कर रहे हैं। कोर्ट के निर्णय का प्रतीक्षा न करते हुए राम मंदिर निर्माण की तारीख निश्चित करना असंवैधानिक है।

अमेरिका की रा एजेंसी ने भारत में जातीय दंगे के भड़कने की आशंका जताई है। इसलिए हम महाराष्ट्र में शांति बनी रहने के लिए और हिंदू मुस्लिम के बीच एकजूट के लिए वंचित बहुजन आघाडी की ओर से हर जिले में शांति मार्च निकालने वाले हैं।

प्रकाश आंबेडकर ने कहा, पिछले दो महीनों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सरसंघचालक मोहन भागवत राम मंदिर बनाने एलान कर रहे हैं। कोर्ट का फैसला हो न हो हम किसी भी हालत में राम मंदिर का निर्माण शुरु करने वाले हैं, इस तरह की घोषणा भी हुई है। 21 फरवरी तारीख भीत तय हो चुकी है। साढ़े चार साल तक यह सरकार क्या कर रही थी।

उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में कुछ राज्यों के चुनावों के नतीजों से एसा लगा रहा है कि केंद्र में बीजेपी की सरकार दोबारा सत्ता में नहीं आएगी। इसलिए धार्मिक विवाद खड़े करने का काम हो रहा है। राम मंदिर को लेकर कोर्ट का फैसला जल्द आने की उम्मीद है लेकिन आरएसएस जैसे संगठन राष्ट्रपती के आधिपत्यवाला प्रशासन मानने को तैयार नहीं है। उनकी समांतर प्रशासन व्यवस्था है, जो देश और संविधान के लिए घातक है। आंबेडकर ने यह भी कहा कि फैसला आने तक शांति बनाई रखना जरुरी है।