भामा आसखेड़ का पानी  चाकण के लिए आरक्षित

चाकण :समाचार ऑनलाईन – चाकण के निवासियों के लिए अब भामा आसखेड़ बांध का पानी आरक्षित किया गया है। इससे आगामी समय में चाकण क्षेत्र में पीने के पानी का मसला खत्म हो जाएगा। चाकण नगर परिषद् के नगराध्यक्ष शेखर घोगरे व उप-नगराध्यक्ष एड्। प्रकाश गोरे ने बताया कि चाकण शहर के लिए खेड़ के विधायक सुरेश गोरे द्वारा भामा आसखेड़ डैम प्रोजेक्ट से गैर-सिंचाई पानी पर अधिकार संबंधी प्रस्ताव का फालोअप किये जाने से यहां की पानी की समस्या हल हुई है।

महाराष्ट्र कृष्णा घाटी विकास निगम-पुणे द्वारा चाकण नगर परिषद्, तहसील खेड़ को भामा आसखेड़ प्रोजेक्ट से भारी मात्रा में गैर-सिंचाई पानी पर अधिकार को मंजूरी मिलने संबंधी प्रस्ताव सरकार को दिया गया था। क्षेत्रीय जल आवंटन की सीमा के अनुसार संशोधित स्तर निश्चित किया गया था। सरकार के निर्णय के अनुसार इस योजना के लिए चाकण की वर्ष 2031 की आबादी को ध्यान में रखकर  2।1816 दस लाख घन मीटर अतिरिक्त पानी के अधिकार को मंजूरी देने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उसे मंजूरी नहीं मिल रही थी।

पुणे व पिंपरी के लिए पानी की व्यवस्था हुई, लेकिन इस क्षेत्र के लिए पानी आरक्षित न होने से स्थानीय निवासियों के मन में टीस थी। इसके लिए विधायक सुरेश गोरे ने लगातार फालोअप किया और आखिर संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई।

नगराध्यक्ष शेखर घोगरे, उप-नगराध्यक्ष एड्। प्रकाश गोरे, पूर्व नगराध्यक्षा मंगल गोरे, पूर्व उप-नगराध्यक्ष राजेंद्र गोरे, अध्यक्ष धीरज मुटके, सुजाता मंडलिक, हुमा जहीरअब्बास शेख, प्रवीण गोरे, स्नेहा नितिन जगताप व नगरसेवकों ने प्रस्ताव मंजूर होने पर खुशी जताई है।