भारतरत्न सचिन तेंदुलकर को ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर घंटानाद करने का सम्मान 

लॉर्ड्स | वृत्तसंस्था ऑनलाइन
भारतरत्न और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर सम्मान दिया जायेगा। लॉर्ड्स मैदान पर कोई भी क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले पवेलियन पर टंगा एक बड़ा घंटा बजाया जाता है।  जिसके बाद ही मैच शुरू होती है।  वही यह घंटा क्रिकेटर, व्यवस्थापक आदि जैसे महान हस्ती बजाते है और यहाँ घंटानाद किसी भी खिलाड़ी के लिए गौरव की बात होती है।  2007 से शुरू यह परंपरा में अब तक 6 भारतीय क्रिकेटर शामिल है। अब यह मौका क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को दिया गया है।
इंग्लैंड और भारत के बिच आज वन डे क्रिकेट मैच खेला जायेगा।  लॉर्ड्स स्टेडियम व्यवस्थापन की ओर से भारत और इंग्लैंड के बिच 9 अगस्त को खेले जाने वाले मैच के घंटानाद के लिए सचिन तेंदुलकर को निमंत्रण दिया गया है।  यह निमंत्रण एमसीसी की ओर से दिया गया है। सचिन तेंदुलकर ने यह निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। इसका मतलब अगस्त में होने वाले मैच में सचिन घंटानाद करेंगे।
इससे पहले भारत के सुनील गावस्कर (2007) मंसूर अली खान पटौदी (2006), दीलीप वेंगसरकर (2011), सौरव गांगुली, राहुल द्रविड, कपिल देव सभी को 2014 में घंटानाद का सम्मान दिया गया है।