जब अर्जुन तेंदुलकर ने झटका पहला विकेट

कोलंबो । समाचार ऑनलाइन

अंडर-19 टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे के चार दिवसीय मुकाबले की शुरूआत मंगलवार से हो गई। इस बार अंडर-19 टीम में भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी शामिल किया गया है।
मंगलवार को अर्जुन ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट हासिल किया। अर्जुन ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर श्रीलंका के कामिल मिसारा को आउट किया। अर्जुन की गेंद मिसारा के पैड के अंदरुनी हिस्से पर लगी और वह एलबीडब्लयू करार दिए गए। बता दें कि 18 साल के अर्जुन तेज गेंदबाज होने के साथ साथ अच्छे बल्लेबाज भी हैं।

कांबली हुए भावुक
अर्जुन की इस पहली सफलता पर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब बधाईयां मिल रही हैं। सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त और पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने ट्विट किया। मैदान पर अर्जुन की उपलब्धि देख मेरी आंखों में खुशी के आंसू आ गए। तुम्हारी इस सफलता से मुझे बहुत खुशी मिली है। यह तो सिर्फ शुरुआत है। मैं ईश्वर से तुम्हारे सफल भविष्य की कामना करता हूं।

हांलाकि अपने बेटे की इस उपलब्धि पर पिता सचिन तेंदुलकर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।