भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी पर हुआ खूनी हमला

समाचार ऑनलाइन

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कोथरूड विभाग के पदाधिकारी रितेश वैद्य को बेरहमी से पिटाई करने की घटना शनिवार देर रात घटी। यह घटना भोर-महाड रोड पर घटी। हमलावरों द्वारा वैद्य पर तेज हथियार से हमला किया गया। यह मामला भोर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। रितेश वैद्य को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भरती किया गया है।

रितेश वैद्य (40, कोथरूड) ऐसे भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी का नाम है। इस मामले में वैद्य ने भोर पुलिस में शिकायत दायर की है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने का काम शुरू है, ऐसी जानकारी भोर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक पांडुरंग सुतार ने दी है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार भारतीय जनता युवा मोर्टा के कोथरूड विभाग के पदाधिकारी रितेश वैद्य, उदय कड, तेजस कुलकर्णी, रमेश परमार यह फलटण परिसर में शादी समारोह में गए थे। वहां से वापिस भोर परिसर में गए थे। देर रात भोर-महाड रोड से जाते समय आपटी गांव से कुछ दूरी पर वैद्य की कार को कुछ हमलावरों ने रोका। इस दौरान रितेश वैद्य गाड़ी चला रहे थे। हमलावरों ने वैद्य को बेरहमी से पीटा और उनपर चाकू से हमला करके फरार हो गए।

इस दरम्यान वे गंभीर घायल हो गए, वैद्य को खेड शिवापुर इलाके में एक हॉस्पिटल में इलाज के लिए भरती किया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुवेज हक, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अण्णासाहब जाधव ने घटनास्थल का दौरा किया। वैद्य द्वारा बताए गई जानकारी अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों मामले की छानबीन कर रहे हैं। वैद्य पर हमला करने की वजह अबतक पता नहीं चल सकी है। भोर-महाड रोड पर लूटमारी की घटना बढ़ रही है। इस इलाके में पुलिस का वर्चस्व कम होने की वजह से लूटमारी की घटनाओं को लेकर शिकायत करने से लोग डरते हैं।