रोहित शर्मा का शतक, मैच और सीरीज भारत के नाम

ब्रिस्टल /समाचार ऑनलाइन

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी की बदौलत इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। इंग्लैंड ने जेसन रॉय (67) की हाफ सेंचुरी के दम पर 20 ओवरों में 8 विकेट पर 198 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 18.4 ओवरों में 3 विकेट पर 201 रन बनाकर मैच और सीरीज पर कब्जा जमा लिया। रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टीम इंडिया का पहला विकेट शिखर धवन के रूप में जल्दी गिर गया, धवन महज पांच रन बनाकर आउट हो गए। शिखर के बाद रोहित शर्मा का साथ देने केएल राहुल आए, लेकिन पावरप्ले के अंतिम ओवर में 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राहुल के बाद क्रीज पर कप्तान विराट कोहली आए। रोहित शर्मा और विराट ने महज 33 गेंदों में 53 रन की साझेदारी की। जब विराट आउट हुए, तो भारत को जीत के लिए 5 ओवर में 48 रन की दरकार थी। लिहाजा हार्दिक पंड्या को प्रमोट किया गया। पंड्या ने 14 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के भी जमाए। इस बीच, रोहित शर्मा ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की तीसरी सेंचुरी पूरी की, वो 100 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बाद हार्दिक ने क्रिस जॉर्डन को छक्का जड़कर मैच और सीरीज को 8 गेंद शेष रहते भारत की झोली में डाल दिया।

इससे पहले मेजबान इंग्लैंड ने जेसन रॉय (67) और जोस बटलर (34) की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 198 रन बनाये। टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं विकेट के पीछे खड़े धोनी ने 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। धोनी ने मैच में 5 कैच लिए जबकि 1 रन आउट किया।