भीमा कोरेगांव:  मिलिंद एकबोटे और संभाजी भिड़े के पुणे जिले में प्रवेश पर रोक

पुणे:समाचार ऑनलाइन – भीमा कोरेगांव हिंसा को 1 जनवरी को एक साल पूरा होने जा रहा है। भीम कोरेगांव विजय दिवस के मौके पर यह हिंसा भड़क उठी थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मिलिंद एकबोटे व संभाजी भिड़े के पुणे जिले में प्रवेश पर पाबंदी लगायी गई है। गौरतलब है कि भीम आर्मी के जिला प्रमुख दत्ता पोल ने संभाजी भिड़े और मिलिंद एकबोटे को पुणे सहित पांच जिलों से तड़ीपार करने की मांग की थी।

भीमा कोरेगांव विजय दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है, इसी के मद्देनजर भीम आर्मी ने मांग की थी कि भिड़े और एकबोटे को 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक तड़ीपार किया जाए। गौरतलब है कि भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद 30 दिसंबर को पुणे में आनेवाले हैं।

मिलिंद एकबोटे का भीमा कोरेगांव कनेक्शन

हर साल 1 जनवरी को पुणे जिले के कोरेगांव भीमा स्थित विजयस्तंभ का अभिवादन करने के लिए बड़े पैमाने पर आंबेडकर अनुयायी जमा होते हैं। पिछले साल कुछ उपद्रवी लोगों के उकसावे पर हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा के पीछे हिंदू एकता आघाडी के मिलिंद एकबोटे और शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान संगठन के मिलिंद एकबोटे का हाथ होने का आरोप लगा था। इस मामले में  मिलिंद एकबोटे को गिरफ्तार भी  किया गया था।