अपराध रोकने की तकनीक विकसित करने की जरूरत : योगी

लखनऊ, 29 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिनोदिन बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए तकनीक विकसित करने और बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि यूपी पुलिस ने प्रदेश में जिस तरह का सुरक्षा का वातावरण कायम किया है, उससे पूरे देश में उसकी सराहना हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, “इससे हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। अब हमें मानवाधिकारों की रक्षा कॉमनमैन की दृष्टि से करनी होगी।”

योगी शुक्रवार को पुलिस वीक कार्यक्रम में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव आया है और यह सिर्फ प्रदेश के भीतर सुरक्षा के बेहतर वातावरण के कारण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस के हर अधिकारी को चाहिए कि वह प्रतिदिन कम से कम दो घंटे आम लोगों से मिले और उनकी समस्याओं को सुने। उनकी शिकायतों का प्रभावी तरीके निस्तारण किया जाए।

योगी ने अफसरों को समझाया कि गंभीर मामलों की रिपोर्ट लीक नहीं होनी चाहिए। इससे अपराधियों को सजग होने में मदद मिल जाती है। सक्षम अधिकारी इससे सख्ती से रोकें।

उन्होंने पुलिस के बड़े अधिकारियों को थानों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया और कहा कि पुलिस को आम जनता के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। सभी अधिकारी आम जन के साथ अच्छा व्यवहार करें, जिससे आम जनता के अंदर पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाया जा सके। जरा सी लापरवाही पूरे पुलिस महकमें को कटघरे में खड़ा कर देती है, इसलिए काम के प्रति गंभीर रहें।

योगी ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में रहने वाला हर आदमी सोचता था कि यहां कानून व्यवस्था कभी सही हो नहीं पाएगी, लेकिन पुलिस ने इसे सही कर दिखाया। इस समय उत्तर प्रदेश ‘सबसे सुरक्षित’ प्रदेश है।