भुजबल के ‘कमबैक’ से घटने लगा है राष्ट्रवादी कांग्रेस के इस ‘फायर ब्रान्ड’ नेता का कद!

भुजबल के ‘कमबैक’ से घटने लगा है राष्ट्रवादी कांग्रेस के इस ‘फायर ब्रान्ड’ नेता का कद!
पुणे समाचार विशेष
संतोष मिश्रा:

मनी लांड्रिंग और महाराष्ट्र सदन निर्माण घोटाले में बीते दो साल से जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल को जमानत मिलने के बाद से राष्ट्रवादी कांग्रेस में उत्साह का माहौल है। सालभर की दूरी पर रहे चुनावों की पृष्ठभूमि पर भुजबल समान ‘फायर ब्रांड’ नेता के ‘कमबैक’ का पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को बेसब्री से इंतजार है। वहीं उनकी वापसी को लेकर पार्टी के एक खेमे में चिंता का माहौल नजर आ रहा है। असल मे भुजबल के ‘कमबैक’ से पार्टी के कुछ नेताओं का कद घटने लगा है। इन नेताओं में सबसे ऊपर जिनका नाम आ रहा है वो हैं राष्ट्रवादी कांग्रेस की नई ‘तोप’ या नए ‘फायर ब्रांड’ नेता धनंजय मुंडे।

भुजबल की वापसी की खुशी और उत्साह के माहौल में मुंडे नजरअंदाज होने या किये जाने लगे हैं। इसका एक प्रमाण सोशल मीडिया पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के स्थापना दिवस और हल्लाबोल आंदोलन के समापन समारोह के प्रचारार्थ वायरल हो रही पोस्ट्स से मिला है। इसमें पार्टी के शीर्ष नेताओं की सूची में विधानपरिषद में विपक्षी दल के नेता धनंजय मुंडे का नाम और तस्वीर दोनों नदारद है। पूर्व उपमुख्यमंत्री आर आर पाटिल के देहांत और छगन भुजबल के जेल जाने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रभावी, आक्रमक भाषण करनेवाले पार्टी की ‘तोप’, ‘फायर ब्रांड’ नेताओं की कमी खलती रही। यह कमी धनंजय मुंडे से पूरी होने लगी। विधानपरिषद का सभागृह हो या विधिमंडल का अधिवेशन, प्रचार सभा हो या फिर हल्लाबोल आंदोलन तकरीबन सभी जगहों पर मुंडे और उनके भाषण आकर्षण का केंद्रबिंदु रहे। हल्लाबोल आंदोलन में तो वे राष्ट्रवादी के स्टार प्रचारक के तौर पर उभर कर सामने आए। मगर अब उन्हें ही पार्टी के शीर्ष नेताओं की सूची से हटाए जाना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ और पुराने नेताओं व कार्यकर्ताओं में पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल के ‘कमबैक’ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।हांलाकि उनका यह इंतजार 10 जून को खत्म हो जायेगा क्योंकि राष्ट्रवादी के स्थापना दिवस और उसके पश्चिम महाराष्ट्र हल्लाबोल आंदोलन के समापन समारोह से भुजबल महाराष्ट्र की सियासत में फिर सक्रिय हो रहे हैं। पुणे में होने जा रहे इस समारोह की जोरदार तैयारी चल रही है। इस समारोह से आगामी चुनावों की पृष्ठभूमि पर राष्ट्रवादी जोरदार शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। इसी समारोह से पार्टी द्वारा आनेवाले चुनाव का बिगुल बजाया जाएगा। इसमें कोई कसर न रह जाय इसके लिए खुद पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार समारोह के आयोजन से लेकर उसमें भारी भीड़ जुटाने की जद्दोजहद में जुटे हैं। इस समारोह का जोरशोर में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस समारोह का आकर्षक तरीके से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। हांलाकि इन पोस्ट्स में से विधानपरिषद में विपक्षी दल के नेता धनंजय मुंडे का नाम और फ़ोटो दोनों भी गायब है। इसके चलते राज्य के सियासी गलियारों।के छगन भुजबल के ‘कमबैक’ से राष्ट्रवादी कांग्रेस में मुंडे का कद घटने लगा है जैसे कई तर्क वितर्क लगाए जा रहे हैं।