रिलीज़ हुई ‘काला’, सुबह 4 बजे थिएटर पहुंच गए थे रजनी फैंस

मुंबई: रजनीकांत की बहुचर्चित फिल्म काला आज दुनिया भर में रिलीज हो गई है। चेन्नई के रोहिणी थियेटर में फिल्म का पहला शो सुबह 4 बजे का था, जिसके लिए सिनेमाघरों के बाहर फैंस की लंबी लाइनें देखी गईं। गौरतलब है कि 6 जून को सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करते हुए अपना फैसला सुनाया था, इसके बाद बिना विरोध के फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया। ‘काला’ के निर्माता रजनीकांत के दामाद और अभिनेता धनुष हैं।

‘काला’ की रिलीज़ को लेकर रजनी समर्थक बेहद खुश हैं। मुंबई में उनके कुछ समर्थकों ने अपने शरीर पर रजनीकांत की तस्वीर बनाकर अपनी ख़ुशी बयां की। इतना ही नहीं शो शुरू होने से पहले रजनी फैंस ढोल नगाड़ों पर डांस करते नजर आए। मुंबई में भी सुबह 6 बजे से फैंस ने थियेटर के बाहर लाइन लगाना शुरू कर दिया था। वहीं, जापानी फैंस भी रजनी की फिल्म देखने के लिए खासतौर पर चेन्नई पहुंचे।

बता दें कि फिल्म में रजनीकांत के अलावा नाना पाटेकर, हुमा कुरैशी और ईश्वरी राव मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का कुल बजट 140 करोड़ है, लेकिन रिलीज से पहले ही रजनीकांत की ये फिल्म 230 करोड़ कमा चुकी है। दरअसल, फिल्म के थियेटर रिलीज राइट्स और म्यूजिक राइट्स मिलाकर कुल 230 करोड़ की कमाई हो गई है।