नहीं बनी बात, अकेले ही चुनाव लड़ेगी शिवसेना!

मुंबई: अब काफी हद यह साफ़ हो गया है कि भाजपा और शिवसेना अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेंगी। रूठी शिवसेना को मनाने मुंबई आये अध्यक्ष अमित शाह को मातोश्री से खाली हाथ ही लौटना पड़ा है। इस बात के संकेत शिवसेना नेता संजय राउत के ताजा बयान से मिलते हैं। संजय राउत ने कहा कि बुधवार को दोनों नेताओं के बीच दो घंटे तक कई मुद्दों पर काफी अच्छी चर्चा हुई। हम अमित शाह का एजेंडे को जानते हैं, लेकिन शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने एक रिजॉल्यूशन पास किया है कि हम आने वाले सभी चुनाव अकेले लड़ेंगे। और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

भाजपा ने दिया ऑफर
संजय राउत ने बताया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज पालघर में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां वह बुधवार को दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक पर अपनी बात रख सकते हैं। गौरतलब है कि भाजपा अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मातोश्री में बंद कमरे में बातचीत की थी। सूत्रों की मानें तो भाजपा ने सेना से उनके लिए महाराष्ट्र कैबिनेट में अगले फेरबदल के दौरान जगह बनाने और केंद्र में भी सेना के वरिष्ठ नेताओं को जगह देने का वादा किया है।