बिबवेवाडी पुलिस ने तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार किया पर्स चोर 

– चोर दसवीं क्लास का है विद्यार्थी
– पहली ही चोरी की कोशिश में ही हुआ गिरफ्तार
पुणे समाचार
पुणे के बिबवेवाडी इलाके में एक लड़की के पास पर्स छीनकर फरार होनेवाले चोर बिबवेवाडी पुलिस ने तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। इस चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। 17 जून की शाम को एक महिला अपने बेटी के साथ बाइक से जा रही थी, बेटी ने गले से पर्स लटकायी हुई थी, लेकिन अचानक पीछे से एक बाइक पर चोर आया और पर्स को छीनकर फरार हो गया था, जिसमें महत्वपूर्ण कागजात और कैश थे।  पुलिस ने मामले की नजाकात को समझते हुए, सीसीटीवी फुटेज और खबरी की जानकारी के जरिए नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया। यह घटना 17 जून की शाम को घटी और पुलिस ने 8.30 बजे के करीब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
राजस्थान से पुणे घूमने आयी थी शिकायतकर्ता महिला
शिकायतकर्ता महिला मूल रूप से रहनेवाली राजस्थान की है, महिला अपनी बेटी के साथ पुणे में आयी हुई थी। राजस्थान में मार्बल का अच्छा खासा बिजनेस है। अपनी बेटी के साथ शॉपिंग करने के बाद अपने के एक रिश्तेदार के घर मिलने गई थी, रिश्तेदार से मिलकर वो पुणे में रह रहे महिला के माता पिता के घर वापस लौट रही थी, तभी नाबालिग आरोपी ने बेटी के गले में लटकायी हैंडबैग को जबरदस्ती छीनकर फरार हो गया था।
दसवीं क्लास का विद्यार्थी है आरोपी
नाबालिग आरोपी बिबवेवाडी स्थित मनपा की स्कूल में दसवीं क्लास में पढ़ता है। अपने शौक और मजा मस्ती करने के लिए उसने पहली बार चोरी करने का विचार किया था। काफी देर से नाबालिग आरोपी मां-बेटी पर नजर रखे हुए थे। मौका मिलते ही बेटी से पर्स छीनकर फरार हो गया था। आरोपी की मां मनपा में सफाई कर्मचारी है और पिता ड्राइवर है। पहली चोरी ही आरोपी को भारी पड़ी और तीन घंटे के अंदर पकड़ा गया।
इन्होंने की कारवाई
यह कारवाई बिबवेवाडी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर बालासाहेब कोपनर के मार्गदर्श में  सहायक पुलिस निरीक्षक जयवंत जाधव, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बालासाहब घावटे, पुलिस कर्मचारी रविंद्र चिप्पा, अमित पुजारी, दीपक फसाले, दीपक लोधा ने की है।