सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानें नए रेट्स

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानि की सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 166 रुपये गिर गया है। इसके अलावा चांदी का भाव भी घट गया। रिपोर्ट्स के दौरान एक किलो ग्राम चांदी का दाम 402 रुपये कम हो गया।

जानकारों की माने तो अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में बिकवाली की वजह से घरेल बाजार में सोने-चांदी में नरमी आई है। बीते दिन दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का दाम 38,770 रुपये से घटकर 38,604 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,458 डॉलर प्रति औंस और चांदी 16.86 डॉलर प्रति औंस पर थी। बात करें चांदी की नई कीमतों की तो सोमवार को चांदी की कीमत 402 रुपये घटकर 45,178 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी दिवस में चांदी 45,580 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट के मुताबिक, अमेरिका-चीन ट्रेड डील होने की उम्मीद की वजह से इंटरनेशनल मार्केट में सोने में कमजोरी रही।  इंटरनेशनल मार्केट में सोने में बिकवाली का असर भारतीय बाजार पर पड़ा। रिपोर्ट की मानें तो देश में सोने का आयात अप्रैल-अक्टूबर के दौरान 9 प्रतिशत घटकर करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये (17.63 अरब डॉलर) रहा।

visit : punesamachar.com