लापता NCP विधायक मुंबई लौंटे, किए चौंकाने वाले खुलासे  

मुंबई: समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर ‘महाभारत’ जारी है. राज्य की मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर भाजपा-शिवसेना का 30 साल पुराना रिश्ता टूट गया. इसके बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सरकार बनाने जा रही थी, लेकीन इसी बीच अजित पवार ने अपने बागी तेवर दिखाते हुए रातोंरात भाजपा से हाथ मिला लिया. सत्ता की चाह में भाजपा ने अजित पवार को अपनी सरकार का भागीदार बनाते हुए, उप मुख्यमंत्री पद की गद्दी दे दी, जबकि यह वही पार्टी है जो पवार को जेल की चक्की पिसवाना चाहती थी.

हालाँकि इन सभी राजनैतिक घटनाक्रमों के बीच अब एनसीपी के लापता विधायक अनिल पाटिल वापस शरद पवार के पास लौट आए हैं. यह वही विधायक हैं जो मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री की शपथ के दौरान राजभवन में मौजूद थे. इन्हें शपथ समारोह के खत्म होने के बाद ही दिल्ली ले जाया गया था. अब वहां से लौटे पाटिल ने मीडिया के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि, जब मुझे दिल्ली से मुंबई लाया गया तो वहां 100-200 भाजपा समर्थक पहले से उपस्थित थे. यही नहीं वहां पर सादी वर्दी में कई पुलिसवाले और पुलिस की कारें भी मौजूद थी. यह सब देख हम बेहद डर गए थे.

अनिल पाटिल ने कहा आगे बताया कि, हमने शरद पवार साहब को बताया था कि हम वापस आना चाहते हैं और पार्टी के साथ ही रहना चाहते हैं. इस पर पवार साहब ने हमे विश्वास दिलाया था कि वे किसी भी तरह से हमे वापस लाएंगे. फिर जो व्यवस्था करनी पड़े करेंगे.

हालांकि अजीत पवार को समर्थन देने वाले लगभग सभी विधायक दोबारा एनसीपी में वापस लौट आए हैं. इसलिए अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, सदन में कौन किसके लिए मतदान करेगा. दूसरी ओर, भाजपा का दावा है कि अजीत पवार के साथ 27 विधायक हैं. अजीत पवार के शपथ लेने के बाद, विमान से सीधे दिल्ली जाने वाले तीन विधायक अब दिल्ली से वापस मुंबई लौट आए हैं.

ज्ञात है कि फ़िलहाल भाजपा और एनसीपी के सरकार गठन के एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट कल (मंगलवार) सुबह 10.30 बजे अपना फैसला सुनाएगी.

visit : punesamachar.com