बड़ी खबर: जया प्रदा मामले में आजम खान पर FIR दर्ज़

लखनऊ : समाचार ऑनलाइन – समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान के खिलाफ भाजपा नेता जया प्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले में आजम खान के साथ-साथ अन्य 10 लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। यह शिकायत भाजपा के नेता अकाश कुमार सक्सेना ने सोमवार को थाना सिविल लाइंस में दर्ज कराया है। उन्होंने आजम खान पर महिलाओं पर की गई टिप्पणी को लेकर शिकायत की है।

बता दें कि आजम खान के अमर्यादित बयान का भाजपा नेता जया प्रदा ने प्रेस वार्ता कर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि, ‘आजम खान, तुमको भाई बोलना हमारे लिए गुनाह हो गया’ | प्रेस वार्ता में जया प्रदा ने कहा कि “यह दुर्भाग्य की बात है कि मैं जब भी रामपुर आती हूं तो या तो हमारे ऊपर हमला होता है या अभद्र टिप्पणी की जाती है। रामपुर की जनता ने दो बार सांसद चुनकर मुझे लोकतंत्र के मंदिर भेजा है। 2019 में आज़म खान को सांसद बनाकर लोकतंत्र के मंदिर भेजा’।

Image result for jaya parda and aajam khan

इससे पहले आजम खान ने अभिनेत्री जायरा वसीम के धार्मिक कारणों से फिल्म जगत से अलग होने के समर्थन के साथ मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद एसटी हसन के बयान का भी समर्थन किया। सपा सांसद एसटी हसन ने फिल्म अभिनेत्रियों पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि जो लोग नाचते-गाने के पेशे में हैं, उन्हें तवायफ कहा जाता है।