बड़ी खबर ! चीनी  कंपनी का डाटा लीक, कोरोना वायरस से अब तक 24  हज़ार लोगों की मौत 

बीजिंग , 6 फरवरी –चीन में कोरोना वायरस से यू तो 490 लोगों के मरने की बात कही जा रही है. लेकिन इसी बीच एक कंपनी का डाटा लीक होने के बाद बड़ी खबर सामने आई है. इस डाटा से पता चला है कि चीन में इस बीमारी से अब तक 490 नहीं बल्कि 24 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है. टेनसेंट के इस दावे के उलट चीन सरकार का दावा है कि इस बीमारी से अब तक 563 लोगों की मौत हुई है. डाटा के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कंपनी को डाटा में फेरबदल करना पड़ा है. इस डाटा को देखने के बाद चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने आरोप लगाया है कि कोरोना वायरस की गंभीरता को सरकार छुपाने का प्रयास कर रही है.

कंपनी के डेटा में बताया गया है कि चीन में अब तक इस बीमारी से 154023 लोग प्रभावित हुए है जबकि 24589 लोगों की मौत हुई है. अब कंपनी ने चीन सरकार के दवाब में आंकड़ा बदला है जिसके मुताबिक 14446 लोग पीड़ित है और कुल 304 लोगों की मौत हुई है.
कुछ लोगों का कहना है कि कंपनी के किसी कर्मचारी ने जानबूझकर असली डाटा लीक किया है ताकि दुनिया को वायरस की स्थिति का पता चल सके.
मरने वालो की संख्या बढ़कर 563 हुई
चीन सरकार का दावा है कि अब तक इस बीमारी से 563 लोगों की मौत हुई है.
इन देशो में कोरोना वायरस के मामले 
जापान में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 34, थाईलैंड 25 , सिंगापुर 24, दक्षिण कोरिया 19, ऑस्ट्रेलिया 14, जर्मनी में 12, अमेरिका 11, ताईवान 11, मलेशिया  में 10, वियतनाम 10, फ्रांस 6, संयुक्त अरब अमीरात 5, कनाडा 4, भारत 3 इटली 2, ब्रिटेन 2, बेल्जियम 2,  नेपाल में 1, श्रीलंका 1 और फ़िनलैंड में एक मामले सामने आये है.