डोनाल्ड ट्रम्प निर्दोष, महाभियोग मामले बरी होने वाले अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति 

वाशिंगटन, 6 फरवरी : अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल करने व संसद के काम में रोड़ा अटकाने के आरोप को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पद से हटाने के लिए महाभियोग की कार्रवाई 21 जनवरी से सीनेट में चल रही थी. महाभियोग का सामना करने वाले ट्रम्प अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति है. अब इस महाभियोग में ट्रम्प को निर्दोष करार दिया गया है.

महाभियोग में रिपब्लिकन के पक्ष में 52-48 के अंतर से ट्रम्प के खिलाफ लागे आरोप को ख़ारिज कर दिया गया है. इससे पहले एंड्रयु जॉनशन और बिल क्लिंटन पर महाभियोग की करवाई चली थी. ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग को दो आरोप निश्चित किये गए थे.

क्या आरोप था

  अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल करने व संसद के काम में रोड़ा अटकाने के आरोप के साथ ही अमेरिकी सरकार पर यूक्रेन को 391 लाख करोड़ डॉलर की  मदद को मजूरी दी गई थी।  ट्रम्प के खिलाफ हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव ने जांच शुरू की थी.