BIG NEWS: कांग्रेस के विधायक दल के नेता के रूप में ‘इस’ नेता का चुनाव, राजनीतिक घटनाक्रमों ने पकड़ी ‘स्पीड’

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- कांग्रेस द्वारा अपने विधायक दल के नेता के रूप में वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट की नियुक्ति की गई है. वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना तथा जयंत पाटिल की राकांपा के विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्तियां की जा चुकी हैं.

बहुमत परीक्षण करने से पहले होटल जेडब्ल्यू मैरियट में कांग्रेस विधायकों की एक बैठक हुई थी, जिसमें थोराट को विधायक दल के नेता के रूप चुना गया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बात की घोषणा की है. इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने विधायकों को आगामी 24 घंटों में क्या करना है, इससे संबंधित सुझाव दिए.

बता दें कि भाजपा ने अजीत पवार के समर्थन से राज्य में सरकार बनाई थी, जिसके खिलाफ तीनों विपक्षी दल सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे. इसके बाद आज (मंगलवार) सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. शीर्ष अदालत ने कहा है कि 27 नवंबर को शाम 5 बजे तक बहुमत साबित कर दिया जाए. साथ ही कोर्ट ने पूरी प्रक्रिया का लाइव टेलीकास्ट करने का निर्देश भी दिया है.   जस्टिस रामना, अशोक भूषण और संजीव खन्ना की बेंच ने यह फैसला दिया है.

visit : punesamachar.com