धोनी के फैंस के लिए बड़ी खबर, चेन्नई सुपरकिंग्स से रिलीज होना चाहते हैं एमएस धोनी

चेन्नई : समाचार ऑनलाइन – भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस वक़्त सबसे ज्यादा चर्चा में बने हुए है। धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक एक भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला है। इस दौरान धोनी के संन्यास पर लगातार सवाल उठते रहे। हाल ही में टीम के हेड कोच रवि शास्‍त्री ने भी कहा था कि धोनी के भविष्य के लिए इंडियन प्रीमियर लीग बेहद अहम है। इसमें उनका प्रदर्शन ही आगे की योजना तय करने में मदद करेगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल की अपनी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स से रिलीज होना चाहते हैं। इसके अलावा वह अगले साल आईपीएल का 2021 में होने वाला सीजन खेलने के लिए भी तैयार हो गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि धोनी चाहते हैं कि फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज कर दे और उन पैसों का इस्तेमाल नए खिलाड़ियों को टीम से जोड़ने के लिए करे। धोनी ने ये भी सुझाव दिया है कि फ्रेंचाइजी इसके बाद राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर कम पैसों में उन्हें अपने साथ जोड़ ले। सबको पता है कि धोनी सीएसके के लिए बहुत मायने रखते हैं और फ्रेंचाइजी का उन्हें नीलामी में डालने का कोई इरादा नहीं है।  वह आईपीएल 2021 की नीलामी में इसलिए जाना चाहते हैं ताकि सीएसके को उन्हें कम दाम में खरीदने का मौका मिल सके। मगर हम उन्हें ऐसा नहीं करने दे सकते।

चेन्नई  सुपरकिंग्स ने धोनी को रिटेन रखा है, जिस वजह से वे टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हुए हैं। सूत्रों ने यह भी कहा है कि आईपीएल 2021 के बाद ही धोनी के संन्यास की बात सामने आ सकती है, लेकिन उसके बाद भी वह टीम मेंटोर के तौर पर चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े रहेंगे।