बड़ी खबर : NRC लिस्ट से बाहर हुए लोग भी डाल सकेंगे वोट

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल चुनाव आयोग ने अपने फैसले में एनआरसी से बाहर हुए लोगों को भी वोट डालने का अधिकार दिया है। बता दें कि हाल ही में असम में एनआरसी के तहत लाखों लोग बेघर हो गए। 19 लाख लोगों का नाम इस लिस्ट में नहीं था। जिसके बाद भी चुनाव आयोग ने वोट डालने का अधिकार उनको दिया। यह बड़ी बात है।

मिली जानकारी के मुताबिक, एनआरसी लिस्ट से बाहर रखे गए लोगों को मतदान का अधिकार तभी तक होगा, जब तक नागरिक ट्रिब्यूनल उनके खिलाफ फैसला न सुना दे। चुनाव आयोग के मुताबिक, नागरिक ट्रिब्यूनल का फैसला आने तक वोटर लिस्ट में मौजूद हर एक मतदाता को वोट डालने का अधिकार होगा।

visit : punesamachar.com