युवराज सिंह का बड़ा बयान, टी20 में रोहित शर्मा को बनाये कप्तान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारत के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। युवराज सिंह ने कहा है कि विराट कोहली को आराम देने के लिए टी20 फॉर्मेट में अलग कप्तान बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘रोहित शर्मा बहुत शानदार कप्तान हैं और उन्हें आईपीएल में भी ये दिखाया है। यह फैसला टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली को लेना है कि क्या वे इसके लिए तैयार हैं। इसका फैसला टीम मैनेजमेंट को लेना होगा कि विराट कितना दबाव झेल सकते हैं।’

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा अब बदले हुए रोल के साथ मैदान पर उतरेंगे। रोहित शर्मा भारत की तरफ से टेस्ट में बतौर ओपनर खेलेंगे। इस पर भी युवी ने अपनी राय रखी। उनके मुताबिक टीम इंडिया ने रोहित शर्मा को ओपनर बनाने में काफी देर कर दी।  उन्होंने कहा कि ‘मेरा मानना है कि रोहित शर्मा को बहुत पहले ही ओपनिंग का मौका देना चाहिए था। टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को नंबर 6 पर उतारा और उसके बाद उन्हें काफी मैचों में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया, इस फेर में उनका काफी समय भी बर्बाद हो गया।’

गौरतलब हो कि रोहित पहले टेस्ट में नंबर छह पर खेलते थे। लेकिन, अब इस नंबर पर हनुमा विहारी खेलते हुए नजर आते है। वेस्टइंडीज दौरे पर विहारी 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कई शानदार पारी खेले।

visit : punesamachar.com