BIG NEWS: SP नेता आजम खान की यूनिवर्सिटी में मिली चोरी हुई 300 किताबें, सभी 150 साल पुरानी

–    बड़े स्तर पर छापामार कार्रवाई जारी

–    यूनिवर्सिटी के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

 

समाचार ऑनलाइन – पिछले कुछ दिनों से अपनी अभद्र टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान देश की मीडिया में हेडिंग बने हुए थे. लगता है विवाद भी आजम का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है. अब जो खबर सामने आई है वह एक बार फिर आजम खान की इज्जत धूमिल करने वाली है. यूपी के रामपुर स्थित आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर आज छापामार करवाई की जा रही है, जिसमें अभी तक चोरी की गई लगभग 1774 में चोरी हुई किताबें बरामद हुई हैं. इस खबर के पास मीडिया सहित पुरे शहर में हडकम्प मच गया है.

फिलहाल यूनिवर्सिटी के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. प्रशासन के सीनियर ऑफिसर यूनिवर्सिटी कैंपस में तलाशी अभियान चला रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने अब तक 4 लोगों को हिरासत में लिया है.

 

https://aajtak.intoday.in/video/video-amar-singh-takes-on-azam-khan-over-his-objectionable-remark-rama-devi-lok-sabha-rdsv-1-1105862.html?jwsource=cl

 

अभी तक चोरी की 300 किताबें मिली

पुलिस कप्तान अजय पाल शर्मा ने बताया कि बताया साल 1774 में रामपुर में शुरू हुए मदरसा आलिया से प्राचीन पुस्तकें चोरी हो गई थी, जिनकी तलाशी के लिए यूनिवर्सिटी पर छापामार कार्रवाई की गई. शक के आधार पर यूनिवर्सिटी पर छापा मारा गया, जिसमें लगभग 300 किताबें मिल चुकी हैं. पुलिस ने बताया है कि ये किताबें चोरी की गई थीं. ये किताबें लगभग 100 से150 साल पुरानी हैं. ये सभी किताबे जौहर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से बरामद हुई हैं.

आले हसन के भी शिकंजे में, लुक आउट नोटिस जारी

यूपी पुलिस से सेवा से रिटायर होने के बाद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी आले हसन के खिलाफ भी पुलिस ने मोर्चा खोलते हुए, लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है.

अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने भी बताया है कि जमीन पर कब्जा करने और जबरन वसूली के 27 मामलों में आरोपी हसन के खिलाफ एलओसी जारी कर दिया गया है.