बड़ी खबर ! नियम के बाहर काम करने वाले मंगलवेढा के दो पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला गया

मंगलवेढा, 6 नवंबर : खाकी को दागदार करने और काम में गलती करने वाले पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह चेतावनी पुलिस अधीक्षक तेजस्वी सातपुते ने पुलिस स्टेशन के पहले दौरे पर दी थी. इसके बावजूद इसकी उपेक्षा करना दो पुलिस कर्मचारियों को काफी महंगा पड़ा है.

मंगलवेढा पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिसकर्मी संदीप सावंत व पैगंबर नदाफ दोनों के द्वारा नियमों के खिलाफ जाकर काम करने की गोपनीय शिकायत पुलिस अधीक्षक तेजस्वी सातपुते को मिली थी. उन्होंने तत्काल इन दोनों पुलिसकर्मी को बाहर का रास्ता दिखा दिया. मुख्यालय में इसे लेकर खलबली मच गई है. दोनों से पूछताछ की जिम्मेदारी करमाला विभाग के डी.वाई.एस.पी. विशाल हिरे को सौंपी गई है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा यह जानकारी दी गई है.

पुलिसकर्मी संदीप सावंत और पैगंर नदाफ दोनों मंगलवेढा पुलिस स्टेशन में कार्यरत है. उन्हें यहां अधिकारियों ने स्पेशल टीम के रूप में दो महीने पहले नियुक्त किया था. इनके पास अवैध बालू खनन, मटका, अवैध शरा धंधे पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. लेकिन इन दोनों की कार्रवाई करने के जाय अन्य चीजों में अधिक दिलचस्पी होने की शिकायत मिल रही थी.

इससे पहले जुआ में जब्त किए गए माल हड़पने की शिकायत डी.वाई.एस.पी. से की गई थी. लेकिन जांच में उन्हें क्लीन चिट मिली थी. शिकायत आने के बावजूद उन्हें अधिकारियों ने स्पेशल टीम में बरकरार रखा था. इसे लेकर नागरिकों की शिकायत बढ़ गई थी. अ अचानक दोनों को बाहर किए जाने से पुलिस विभाग में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.