बड़ी खबर: पाक-अफगान सीमा पर अमरीकी ड्रोन से हमला, 5 आतंकी ढेर

कराची : समाचार एजेंसी – पाक-अफगान सीमा से अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पाक-अफगान सीमा पर अमरीकी ड्रोन से हमला किया गया। इसमें 5 आतंकी ढेर हो गए। इसकी जानकारी पाकिस्तानी अधिकारियों। अमरीकी ड्रोन हमले के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया है। बता दें कि यह हमला अफगानिस्तान की ओर से किया गया है।

बता दें कि अमरीका पाक-अफगान सीमा पर आतंकियों के सफाए के लिए इस तरह की कार्रवाई करता रहा है। पाक सूत्रों के मुताबिक ड्रोन ने अफगानिस्तान के लमान इलाके में एक घर पर दो मिसाइल दागे। ड्रोन हमले में मारे गए आतंकी हाफिज गुल बहादुर समूह से जुड़े थे। हमले में मरने वाले लोगों में इस समूह का एक कमांडर असदुल्लाह उर्फ शिंगरी भी शामिल था। कुछ महीने से अमरीकी ड्रोन हमले रुक से गए थे क्योंकि इन हमलों से मरने वाले लोगों को लेकर विवाद पैदा हो गया था। हालंकि इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस नीति को रद्द कर दिया था। इसमें ड्रोन हमलों से मारे गए नागरिकों की मौत के लिए ख़ुफ़िया एजेंसियों की राय को आवश्यक बनाया गया था।

बता दें कि 11 सितंबर, 2001 को संयुक्त राज्य अमरीका पर अल-कायदा के हमले के बाद ड्रोन हमले अमरीकी रणनीति के केंद्र बन गए थे। ट्रम्प की कार्रवाई ने ओबामा के 1 जुलाई, 2016 के आदेश को रद्द कर दिया।