सिद्धू के ‘काले अंग्रेज’ वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार- मोदी काले हैं तो क्या हुआ, हिंदुस्तान के रखवाले हैं 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – बीजेपी ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के काले अंग्रेज वाले बयान पर तीखा पलटवार किया है ।  बीजेपी ने सिद्धू के बयान पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि सिद्धू ने सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं बल्कि पुरे हिंदुस्तान को को काला अंग्रेज कहा है ।  बीजेपी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आये संबित पात्रा ने कहा, ”मोदी काले है तो क्या हुआ, हिंदुस्तान के रखवाले है । ” इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी के रंग के लेकर भी तंज कसा ।

इटेलियन रंग 23 मई को उतर जाएगा 

संबित पात्रा ने कहा, ” 1984 सिख दंगों पर सिद्धू कुछ नहीं बोलते।” उन्होंने कहा, ”मोदी जी अंग्रेज हैं और सोनिया गांधी हिंदुस्तानी है । ये कैसा न्याय है? मोदी जी काले है तो क्या हुआ दिलवाले हैं, मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ गरीबों के रखवाले है. हिंदुस्तान के रखवाले है । ”

इस दौरान संबित पात्रा ने कहा, ” गोरे रंग पर ना इतना गुमान कर. ये इटेलियन रंग 23 मई को उतर जाएगा।” उन्होंने कहा कि, ”सिद्धू ने कहा है कि मोदी जी उस नई नवेली दुल्हन की तरह है जो रोटी कम बेलती है और चूड़ियाँ ज्यादा खनकाती है ।  इस एक ही वाक्य में सिद्धू जी ने कांग्रेस की मानसिकता को दिखाया है कि कांग्रेस पार्टी रेसिस्ट भी है और सेक्सिएस्ट भी । ”

सिद्धू ने क्या कहा था ?

शुक्रवार को इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था,” मैं चौकीदार को रोकने आया हूं और मोदी को ठोकने आया हूं।  राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट।  तीन मोदी भाग गए, चौथा बोल रहा है झूठ । ” उन्होंने कहा कि, ”मैंने फिल्म देखी कुली नंबर वन, बीवी नंबर वन, अब फिल्म आएगी फेंकू नंबर वन और झूठा नंबर वन । ” सिद्धू यही नहीं रुके, उन्होंने कहा,” कांग्रेस ने अंग्रेजों को देश से भगाया था और इंदौर वालों तुम्हे काले अंग्रेजों से इस देश को निजात दिलाना है ।