अनुसंधान-विकास पर बजट का 25 फीसदी खर्च करता है डीआरडीओ : अध्यक्ष

नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)| रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष सतीश रेड्डी ने कहा कि संगठन के कुल बजट का 25 फीसदी अनुसंधान व विकास (आरएंडडी) पर खर्च किया जाता है।

सतीश रेड्डी ने यह बात शुक्रवार को यहां इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस में आयोजित एक परिचर्चा के दौरान कही।

‘राष्ट्रीय सुरक्षा प्रौद्योगिकी’ विषय पर परिचर्चा के दौरान उन्होंने कहा, “डीआरडीओ अपने बजट का 20-25 फीसदी आरएंडडी पर खर्च करता है।”

उन्होंने कहा, “मौलिक अनुसंधान, उन्नत और रूपांतरण अनुसंधान पर जितना खर्च होता है उसे देखा जाना चाहिए। जब आप इसे मौलिक और प्रायोगिक अनुसंधान के रूप में देखेंगे तो हमारी कोशिश होती है कि इस पर अच्छी रकम खर्च की जाए।”

उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रयोगशाला के संसाधनों का करीब 20 फीसदी भविष्य की प्रौद्योगिकी के विषयों के अनुसंधान पर खर्च होना चाहिए।

रेड्डी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में लोग काफी अच्छा कर रहे हैं और उम्मीद है कि अगले एक दो साल में देश अनोखा कार्य करेगा।